मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के
आयोजन को भब्य तरीके से आयोजित किये जाने के दिये निर्देश
कौशांबी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 फरवरी को डायट मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को 06 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भब्य एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु कराये जाने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियेां को दिया है। जिलाधिकारी ने चिंहित जोड़ेा को उनके स्थल से लाने व उन्हें वापस छोड़ने हेतु सभी खड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है
कहा कि कोई भी जोड़ा ट्रैक्टर से न आयें। उन्होने ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया है। जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, टेन्ट, जलपान एवं साफ-साफई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। मेडिकल व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता,उप जिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा,समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार,सभी खण्ड विकास अधिकारीगणों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।