जागृति महिला सेवा संस्थान एवं महिला अधिकार संगठन के साथ मिलकर बल्हेपुर पूर्व ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने चार 400 कंबल वितरण किया.
साथ में पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया.
कौशांबी पिपरी कोतवाली के बल्हेपुर गांव में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.| जिसमें जागृति महिला सेवा संस्थान एवं महिला अधिकार संगठन के साथ मिलकर पूर्व ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने गांव के लोग को माला पहनाकर कंबल बांटा और खाने का पदार्थ भी दिया.|
वही पत्रकार को माला पहनाकर उपहार एवं कोरोना वारियर सम्मान पत्र से नवाजा.
गांव के 400 लोगों को कंबल बांटा वही जागृति महिला संस्थान एवं महिला अधिकार संगठन के अध्यक्ष मंजू पाठक को 1 बीघा जमीन भी दिया.|
संगठन के अध्यक्ष मंजू पाठक ने बताया 1 बीघा जमीन पर पेपर फैक्ट्री लगाई जाएगी वही बल्हेपुर वासियों को 500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह उर्फ बबलू की एक अच्छी पहल जिससे लोग को गांव में ही रोजगार मिल सकेगा यह बात सुनकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ पड़ी और गांव के लोग ने आशीर्वाद दुआ दीं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे पत्रकार.
मोहम्मद अहमद, अब्दुल मोइन अंसारी, अशरफ कमर, शिव शंकर, अजीज अहमद आदि पत्रकार.
संस्थान की तरफ से मौजूद रहे लोग जागृति महिला संस्था एवं महिला अधिकार संगठन की अध्यक्ष मंजू पाठक संरक्षक योगेंद्र सिंह उर्फ बबलू , महामंत्री मनीषा शुक्ला, मंडल कार्यकारिणी शान जौहर, सुषमा पाल जिला अध्यक्ष, प्रीति कुमारी, राजकुमारी, पूनम अंजना, निशा, राजेंद्र कौर, फरीदा परवीन, सुधा त्रिपाठी , सीना, अर्चना , सुनीता आदि.
कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग खड़क सिंह पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जितेंद्र कुमार उर्फ डब्ल्यू प्रधान, राम मूरत यादव, लालचंद यादव, मान सिंह चौहान, जग बहादुर चौहान, राम लखन यादव, रामाश्रय, शैलेंद्र कुमार, मनजीत सिंह, गोलू यादव, रिशु यादव, मिथिलेश यादव, नीलू यादव आदि लोग.
मोहम्मद अहमद
एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20
+917985491185