जल संस्थान की घोर लापरवाही के चलते शहर में नालियों जैसा पानी की हो रही सप्लाई

चित्रकूट। बड़ी खबर। जल संस्थान के घोर लापरवाही के चलते नालियों जैसा पानी पीने को लोग मजबूर।गौरतलब हो की शहर के पॉश कालोनी एस डी एम कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से नालियों जैसा पानी नलों में आ रहा है,जिसकी शिकायत लोगों ने विभाग से की है लेकिन अभी तक विभाग ने स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं दे पा रहा जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।जल संस्थान की घोर लापरवाही के चलते लोग हो रहे बीमार।विभाग ऐसे पानी की सप्लाई कर रहा की न यह पानी पीने लायक है न स्नान करने और न कपड़े धुलने लायक। क्या विभाग तभी सुधरेगा जब पूरी कॉलोनी के लोग बीमार पड़ जायेंगे।विभागीय उदासीनता के चलते लोग परेशान हैं लेकिन विभाग चुप्पी साधे बैठा है।
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
इंडिया न्यूज़ 20