Jaya Kishori पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड) प्रदान किए। पीएम ने इस दौरान मशहूर कथावाचक जया किशोरी को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। पीएम ने उनसे मंच पर ही बातचीत भी की। पीएम ने कहा कि लोगों को लगता है कि अधायत्म का मतलब झोला लेकर चले जाना है। आप उसका रास्ता बताइये।
अवॉर्ड दिए जाने के दौरान पीएम ने विजेताओं से बातचीत भी की। पीएम और अवॉर्ड विनर के बीच हुई बातचीत के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। मंच पर आई जया किशोरी से पीएम ने अपने बारे में कुछ बताने के लिए कहा था। इस दौरान कथावाचक ने ‘गीता ज्ञान’ दिया।
