जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बजट सत्र के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिया है। उमर अब्दुल्ला का बयान सियासी गलियारों में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान जब उमर अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी बीजेपी से गठबंधन करेगी, तो इस पर उमर अब्दुल्ला ने दो टूक शब्दों में कहा कि इसकी कोई गुंजाइश नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
दरअसल आज से जम्मू कश्मीर के बजट सत्र का आगाज हुआ है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान बीजेपी से गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अभी तक इसकी दूर-दूर तक कोई गुंजाइश नहीं है और बीजेपी के साथ गठबंधन करने की हमें कोई जरूरत भी नहीं है। हमारी विचारधाराएं पूरी तरह से अलग हैं।
उमर अब्दुल्ला ने बताई वजह
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे। हमारे विचार आपस में नहीं मिलते हैं। जम्मू कश्मीर को ही देख लें, उनकी और हमारी सोच में जमीन आसमान का अंतर है। इसलिए हमारे बीच गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। बाकी की सारी बातें सदन के भीतर की जाएंगी।
अनुच्छेद 370 पर भी बोले
अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे की बहाली का प्रस्ताव आज भी बरकरार है। बीजेपी के विरोध के बावजूद हमने यह प्रस्ताव पास किया था। पीडीपी समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया। हालांकि सभी को उम्मीद थी कि यह विधेयक के खारिज हो जाएगा। मगर बड़ी बात यह है कि वो प्रस्ताव आज भी मौजूद है।