पहलवानों को मिला सत्यपाल मलिक ने किया समर्थन.जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कुछ महीनों से लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. वह केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. इस बार सत्यपाल मलिक ने जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि “बहुत शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं. मैं खुद उन बच्चियों से मिलने जाऊंगा. आगे उन्होंने कहा कि कितनी मेहनत करके बच्चियां देश के लिए गोल्ड मेडल लाती हैं.’किसानों की तरह तुम से भी माफी मांगेंगे पीएम मोदी’,पहलवानों के समर्थन में सत्यपाल मलिक.बताते चलें कि सत्यपाल मलिक जी किसान आंदोलन के समय भी किसानों के समर्थन में खड़े हुए थे। पिछले एक महीने से देश के पहलवान बेटियां जिनको कई इंटरनेशनल मेडल से सम्मानित किया गया है जंतर मंतर पर अपने इंसाफ के लिए धरने पर बैठे हैं उनकी सरकार से मांगे कि बृजभूषण को गिरफ्तार करें लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही ना होने पर बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने पर और पहलवानों की सुनवाई ना होने पर सत्यपाल मलिक जी पहलवानों का समर्थन करने इंडिया गेट पहुंचे और वहां पर उन्होंने इंडियन न्यूज़ 20 से मोहम्मद अहमद से बात करते हुए कहा की धरने पर बैठी इन पहलवान बच्चियों का सहयोग करो उन्होंने हमारा नाम ऊंचा किया है और उन को कामयाब बनाए और यह बहुत शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं. मैं खुद उन बच्चियों से मिलने आया हूं. आगे उन्होंने कहा कि कितनी मेहनत करके बच्चियां देश के लिए गोल्ड मेडल लाती हैं।