जमशेदपुर शहर में संस्था महिला विकास मंच नें लाकडाउन की अवधि में जमशेदपुर के गरीब तथा वैसे जरूरतमंद व्यक्तियों जिनके समक्ष पिछले एक महीने से भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है, वैसे लोगों को राशन तथा भोजन उपलब्ध लगातार करा रही है । इस संस्था ने अपने किट मे चावल, आटा, चना ,चुडा, सोया बिन, आलू, प्याज़, चिनि, चाये,साबुन, सर्फ़, बिस्किट, और खासकर महिलाओ के लिए सेनेट्री पेड की व्यवस्था की गयी है |इस संस्था के लोग जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन तथा भोजन पहुंचाते हैं, इन लोगों का केवल एक ही उद्देश्य है जरूरतमंद लोगों की मदद करना।
अपने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था ने समाज के सक्षम दानदाताओं से संस्था को दान देने हेतु अपील किया,जिससे यह अपने कार्य को इस लॉकडॉउन के पीरियड में निरंतर जारी रख सकें ।
इस कार्य में अध्यक्षा निशात खातून, कोषाध्यक्षा प्रीति कुमारी ,सचिव विभूति जेना ,सन्दीप कुमार, नेहा एवं अन्य सदस्य दिन रात कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों तक राशन एवं भोजन पहुंचा रहे हैं ।