नैनपुर -मध्यप्रदेश
जनलपुर से नैनपयर,बालाघाट से गोंदिया तक रेल चालू होने की सौगात-
नैनपयर से बालाघाट के बीच डीआरएम व सीआरएस के द्वारा द्वारा आज 80 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया सफल परिकक्षण-
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिवीजन के अंतर्गत 230 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में जबलपुर से गोंदिया तक रेलवे लाइन के गयज़ परिवर्तन के अंतर्गत नैनपयर से लंत के बीच 80 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजिनके साथ सीआरएस टीम के द्वारा बारीकी से (इंस्पेक्शन) निरिकछड़ किया गया।निरिकछड़ के दौरान रेलवे के समस्त पदाधिकारी, नागपुर डिवीजन की डीआरएम मेडम श्रीमति शोभना बन्धुउपाध्याय व सीआरएस अधिकारी श्री ए के राय(दक्षिण पूर्व रेलवे) एवं अन्य सहयोगी अधिकारी के द्वारा समस्त सावधानियों को देखते हुए बारीकी से रेलवे ट्रेक का ओर विधुतीकरण का निरिकछड़ किया गया।सफल निरिकछड़ के दौरान जल्द से जल्द ट्रेन को सुचारू रूप से चलाने की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 2 माह के अंतर्गत जबलपुर से बालाघाट ,ओर बालाघाट से गोंदिया को जोड़ा जाएगा जिससे नैनपयर में रेलवे का आवागमन बहुत तेजी के साथ बाद जाएगा।डीआरएम मेडम के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि नैनपुर से मण्डला का कार्य भी पूरा हो चुका हर उसके सीआरएस के बाद नैनपुर से मण्डला का आवागमन भी सरलता से चालू कर दिया जाएगा।डीआरएम श्रीमति शोभना बंदोउपाध्याय की द्वारा जानकारी दी गई कि रेलवे के निर्माण में जिन लोगों के खेत व जमीन बाधित हुई है उन्हें रेलवे शासन के नियमो के अनुसार घर के एक व्यक्ति को रेलवे में नोकरी देने का आस्वाशन भी दिया गया।