संजीव सुमन ने बताया कि आरोपी और मृतक किशोरियों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने दुपट्टे से उनका गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों के साथ रेप कर उनकी हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया है किप्राइमरी इंवेस्टिगेशन से पता चला है कि किशोरियों के घर के पास रहने वाले छोटू नाम के युवक ने लालपुर गांव के रहने वाले अपने दोस्तों के साथ दोनों बहनों की दोस्ती करवाई थी. इन आरोपियों में जुनैद, सोहेल, हाफिजुर रहमान के साथ मृतकों की दोस्ती हुई थी. बुधवार को तीनों आरोपी किशोरियों को बहला फुसलाकर उनके घर से ले गए और फिर रेप किया.
संजीव सुमन ने बताया कि आरोपी और मृतक किशोरियों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने दुपट्टे से उनका गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी और उसके अपने दो अन्य साथियों कलीमुद्दीन और आरिफ के साथ मिलकर दोनों किशोरियों को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.