LNMU के प्रोफेसर अखिलेश कुमार पर छात्राओं के लगाए सभी आरोप सही साबित हुए हैं. विश्वविद्यालय की आतंरिक जांच कमिटी की रिपोर्ट में वह दोषी ठहराए गए हैं.
देर रात छात्राओं को बिना कपड़ों की तस्वीर भेजने वाले और उनसे अश्लील बातें करने वाले हिंदी के प्रोफेसर अखिलेश कुमार पर लगे सभी आरोप साबित हो गए हैं. LNMU के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने कहा है कि प्रोफेसर अखिलेश कुमार जांच में दोषी पाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद प्रोफेसर अखिलेश कुमार के खिलाफ ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने आंतरिक जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट में प्रोफेसर अखिलेश कुमार को दोषी पाए गए हैं।
दरअसल ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ.अखिलेश कुमार पर छात्राओं ने उनपर छेड़छाड़ करने और नोट्स के बहाने अकेले घर भी बुलाने जैसे आरोप लगाए थे साथ ही छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वह सोशल मीडिया के जरिए अश्लील बातें करते हैं और अपनी बिना कपड़ों की तस्वीर भेजते हैं.