आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीन्द में दिप्ती गर्ग भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक, सिरसा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें दीप्ति गर्ग ke अलावा डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी गीतिका जाखड़ मौजूद थी।
दीप्ति गर्ग आईपीएस ने प्रेस वार्ता में बताया कि उचाना थाना के अंतर्गत एक सरकारी स्कुल की छात्राओ के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर विधालय के प्रिसिपल करतार सिह वासी बडोदा हाल निवासी जीन्द के विरुद्ध छात्राओं के साथ छेडछाड करने इत्यादि बारे उचाना थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बाद में एससीएसटी एक्ट भी जोडा गया था। जिसमें दिनांक 04.11.2023 को आरोपी को गिरफतार कर लिया गया था जिसका 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था जिससे गहनता से पूछताछ के बाद जुर्डिशियल हिरासत में भेज दिया गया था।
उन्होने बताया कि मामले की तफतीश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मण्डल हिसार श्रीकांत जाधव व पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार के मार्गदर्शन में, दिप्ती गर्ग भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक सिरसा की अध्यक्षता में, उप पुलिस अधीक्षक नरवाना, उप पुलिस अधीक्षक जीन्द (महिला अपराध) प्रबन्धक अफसर थाना महिला जीन्द, प्रबन्धक अफसर साईबर अपराध जीन्द व महिला उपनिरिक्षक प्रेम कुमारी की गठित की गई विशेष अनुसधान टीम के द्वारा अमल में लाया गया।

उन्होने बताया कि इस मामले मे जब भी कोई अन्य छात्रा अपना ब्यान अंकित करवाना चाहेगी उसके भी ब्यान अंकित करके साक्ष्यों के साथ जोडा जाएगा।
चालान तैयार – दिनांक 05.12.2023 व 12.12.2023.
चालान पेश- दिनांक 13.12.2023 को चालान न्यायालय में पेश किया गया है।