कौशाम्बी उ0प्र0
कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती थाना प्रभारी बलराम सिंह द्वारा हमराही उपनिरीक्षक अरूण कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक सत्तारअली कां0 राजन दुबे, का0 प्रभात सिंह आदि लोगों के साथ थाना क्षेत्र के तेरहमील सैयदसरावां मोड़ पर सघन चैकिंग अभियान के तहत सात गाड़ियों का चालान कर 3500/रू0 समन शुल्क वसूल किया व दो मोटरसाइकिल को सीज कर वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट,हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलायें, साथ ही गाड़ी के कागजात पास में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।वहीं चैकिंग के दौरान कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने औचक निरिक्षण कर पूरामुफ्ती पुलिस को रात्रि में पेट्रोलिंग किये जाने हेतु निर्देश देते हुए, संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नज़र रखने को कहा। निरिक्षण के दौरान तेरहमील सैयदसरावां मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पम्प का भी पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षण कर पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों के माध्यम से पेट्रोल पम्प के मालिक को सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए, पेट्रोल पम्प पर सी• सी• टी• वी• कैमरा आदि के पुख्ता इन्तजाम किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये।