लोकसभा चुनाव सेठीक पहले केंद्र सरकार महंगाई कंट्रोल के लिए एक्शन मोड मेंनजर आ रही है। इसी के तहत सरकार नेअगस्त महीनेमेंएलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपयेकम कर दिए थे। अब सरकार नेउज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रुपयेकर दी है। पहलेलाभार्थियों को यह सब्सि डी 200 रुपयेप्रति सिलेंडर मिलती थी। अब इसेबढ़ाकर 300 रुपयेकरनेकी घोषणा की गई है।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता मेंमंत्रिमंडल की बैठक के बाद के यह जानकारी दी। बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपयेदेतेहैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपयेहै। केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हेंसिलेंडर 603 रुपयेमेंमिलेगा।बता दें कि केंद्र सरकार नेएलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपयेकी सब्सि डी देनेका ऐलान किया है। यह उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। इस तरहअब सिलेंडर की कीमत 603 रुपयेहो गई है।