गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है। चिराग पासवान को अब जेड प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा मिल गई है। पहले चिराग की सुरक्षा में एसएसबी के कमांडो तैनात थे और अब उन्हें सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा देगी। दरअसल विशिष्ट व्यक्तियों में शामिल चिराग पासवान के ऊपर खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। चिराग पासवान बिहार के जमुई से सांसद हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर खास लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। बता दें कि चिराग पासवान इस समय झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। चिराग ने कहा है कि अगर पार्टी को एनडीए गठबंधन में जगह नहीं मिली तब भी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी