बीती रात कोयले से लदा ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार , ड्राइवर को आई गंभीर चोंटे , ग़ौरतलब हो कि आये दिन होते हैं काली घाटी मोड़ में हादसे , तीव्र अंधा मोड़ होने के कारण पलटते हैं वाहन , पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा , प्रशासन नही दिख रहा इस मामले में संवेदनशील !
