दलालों के जरिए मरीजों को लूट रहे जिला अस्पताल के चिकित्सक,सरकारी दवाओं को कम असरदार बताकर जिला अस्पताल में डाक्टरों के दलाल आए दिन मरीजों को कर रहे गुमराह,बेहतर इलाज का झांसा देकर मरीजों को जिला अस्पताल से भेजा जा रहा चिकित्सकों के आवास,जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कक्ष पूरी तरह से बना दलालों का अड्डा,जानकारी के मुताबिक इन दलालों में जिला अस्पताल के बाहर संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के गुर्गे भी शामिल,जिला अस्पताल में मरीजों को एक रूपए के पर्चे में निशुल्क इलाज के नाम पर मरीजों से हो रही जमकर खुलेआम लूट,जिला अस्पताल के अस्थि रोग कक्ष में मरीजों से प्लास्टर बंधवाने के नाम पर वसूली जाती है मोटी रकम।

reporter Abhishek oberai karwi chitrakoot