पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी एवं थाना मारकुण्डी की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का सफन अनावरण करते हुये 02 अभियुक्तों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 17/18.01.2024 की रात्रि में कस्बा मारकुण्डी में श्रीमती ममता गुप्ता पत्नी स्व0 रमाकान्त गुप्ता निवासी मारकुण्डी बाजार थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट के घर में स्थित जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर नगदी सहित दुकान का सामान लूट लिया गया था । घटना के सम्बन्ध में थाना मारकुण्डी में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल निरीक्षण करते हुये घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष मारकुण्डी व एसओजी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि हम दोनों अपने अन्य दो साथियों के साथ दिनाँक 17/18.01.2024 की रात्रि में कस्बा मारकुण्डी बाजार में एक महिला के घर में स्थित दुकान में मध्य रात्रि में लूटपाट की थी तथा लूट में मिले माल को हम दोनों ने यहीं छिपा दिया था जिसे लेने आज आये थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
घटना का प्रकृति व लूट के माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394,411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त कल्लू पठान से बरामद अवैध तमंचा कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 07/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त मनीष मौर्य से बरामद अवैध चाकू लोहा के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 08/2024 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
कल्लू पठान उर्फ छपरी पुत्र इशाद पठान निवासी मुहल्ला नई बस्ती थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
मनीष मौर्य पुत्र मुकेश मौर्य निवासी मुहल्ला नई बस्ती थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
Reporter Abhishek oberai karwi chitrakoot