पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन मे अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्री श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री विपिन कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1.कमलेश कुमार पुत्र राजकरन निवासी देवल थाना पहाड़ी 2. गया प्रसाद पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट ताश के पत्तों में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 500/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 200/- रुपये बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः-
- मालफड़ 500/- रुपये व 52 अदद
- जामातलाशी 200/- रुपये
गिरफ्तारी करने वाली टीमः- - उ0नि0 श्री विपिन कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी
- मुख्य आरक्षी सुशील
- आरक्षी मृत्युन्जय

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट