पूरा मामला नेशनल हाईवे में रैपुरा क्षेत्र के पास का है जहां कमल सोनकर पुत्र दीना सोनकर, सीमा सोनकर पत्नी राजेंद्र सोनकर व राजेंद्र सोनकर पुत्र शर्मन सोनकर निवासी माधवगंज तह०अजयगढ़ जिला पन्ना म०प्र०जो अपनी ससुराल छेड़ी बारा जिला प्रयागराज से परिवार के साथ बुलेरों कार से लौट रहे थे तभी रैपुरा के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो रोड के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिसमे एक महिला व दो पुरुष घायल हो गए वहीं आसपास मौजूद लोगों द्वारा सभी घायलों को 08 एंबुलेंस की सहायता से कर्वी सोनपुर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है

Chitrakoot reporter
Abhishek oberai