उप निबंधक कार्यालय में दलालों का लगा जमावड़ा,कार्यालय के अंदर सरकारी रजिस्टर लेकर घूम रहे दलाल, कार्यालयों में प्राइवेट व्यक्तियों के रोक के बावजूद रजिस्ट्री कार्यालय में एक दर्जन से ज्यादा प्राइवेट लोग कर रहे काम,रजिस्ट्री विभाग में सरकारी दस्तावेजों की गोपनीयता होती है भंग, सीएम योगी के रोक के बाद भी रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी उनके आदेशों को दिखा रहे ठेंगा |
रिपोर्टर अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव
पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट