यह मामला पूरी तरह से लापरवाही का है. घरवालों ने आग तो बुझा दी, लेकिन आग की चिंगारी को अनदेखा कर दिया. इसके बाद चिंगारी ने भयावह आग का रूप ले लिया और देर रात आग गोदाम से टीवीएस शोरूम पहुंच गई.
झारखंड के पलामू में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. पलामू के डाल्टनगंज में एक छोटी लापरवाही की वजह से टीवीएस कंपनी का पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया. जिसमें 300 से ज्यादा बाइक्स जल गईं, जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया. बड़ी बात यह है इस हादसे में शोरूम मालिक सतीश कुमार साहू की मां की दम घुटने से इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले शोरूम के पीछे बने गोदाम में हलकी आग लगी थी, जिसे घरवालों ने खुद बुझा दिया और सोने चले गए.