*👉चरवा पुलिस ने किया हत्या के मामले का खुलासा*
*👉जुए के विवाद में हुई थी हत्या*
*👉कौशाम्बी।* चरवा पुलिस ने 2 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के पूर्व पुर गांव में हुई हत्या का खुलासा कर दिया मामले में मृतक के साथी हत्या में आरोपी मिले पुलिस ने आरोपियों पर लिखा पढ़ी करते हैं उन्हें जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए थाना अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के गुंगवा के बाग के पास चार संदिग्ध व्यक्त खड़े होने की जानकारी मिली पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामार कार्रवाई तक चार लोगों दबोच लिया जिनकी पहचान मदन, मज्जी, कल्लू व अंकित के रूप में हुई मामले में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 2 दिन पूर्व कूड़ा पुर गांव में हुई महरोज की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि वह महरोज ने ₹60000 से अधिक जुऐं में जीता था जिसकी जानकारी उन चारों को थी इसी बात को लेकर महरोज को मौके पर बुलाया गया और उससे जब पैसा छीना जाने लगा तब उसने विरोध किया जिसके दौरान चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और पैसे छीन लिए पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹7000 नगदी भी बरामद किया मामला का खुलासा करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राधे श्याम वर्मा, उपनिरीक्षक मुनेश कुमार गौतम, उपनिरीक्षक देवब्रत एम पाण्डे, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप भारद्वाज,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने उत्साहवर्धन किया