चरवा थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं का वर्चस्व कायम
चरवा थाना में तैनात वह कौन दरोगा जिसके संरक्षण में पल बढ़ रहे अवैध संचालक
कौशाम्बी। लकड़ी माफियाओं के ऊपर शिकंजा कसने में नाकामयाब हुए अधिकारी जो भविष्य में मानव जाति के लिए साबित हो सकता है भयंकर दुष्परिणाम चरवा थाना क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ रहा लकड़ी माफियाओं का वर्चस्व लकड़ी माफियाओं के वर्चस्व के आगे प्रशासन बना मूक दर्शक जिसके चलते चरवा थाना क्षेत्र में आए दिन फलदार हरे पेड़ों की धड़ल्ले से कटान में वृद्धि हो रही है जिसका दूरगामी परिणाम मानव जाति के लिए दुष्परिणाम साबित हो सकता है आलम यह है कि चरवा थाना क्षेत्र में आने वाले मीरन मार्ग पर पहलवान वीर बाबा जी का मंदिर है जहां पर आम के बगीचे से एक साथ अठारह से बीस आम के हरे पेड़ लकड़ी माफियाओं के द्वारा काटकर धराशाई कर दिए गए हैं।