अषाढा: पश्चिम शरीरा थाना के अषाढा गांव में सोमवार की सुबह एक 26 वर्षीय युवक का शव उसके ही घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। गांव में चर्चा है कि युवक मेहनत* मजदूरी करता था, हालांकि वह शराब का लती था। किंतु किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी। फिर भी उसने फांसी लगाकर मौत को क्यों चुन लिया। इस बात से मां-बाप और गांव के लोग भी हैरान हैं। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
अषाढा गांव निवासी फूल चन्द्र का 26 वर्षीय बेटा मेहनत मजदूरी करके मां-बाप की सेवा करता था। विपत की मानें तो उसका बेटा शराब का लती था, लेकिन उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी। कुछ ही साल पहले उसकी शादी हुई थी।
घर के परिजन सब बाहर थे सुबह जब घर में लौट कर आए तो देखा कि युवक का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। बेटे के शव से लिपट कर माता और पिता रोने लगे। सूचना पाकर थाना पश्चिम शरीरा की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।