मुरादाबाद के दूल्हेपुर गांव में दो घर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई. इस मामले में 26 पर केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है गांव में कोई मंदिर नहीं है, लिहाजा हम लोग पास के ही गांव में पूजा करने व जल चढ़ाने जाते हैं. यहां हम कोई नई परंपरा शुरू नहीं करना चाहते हैं. हमने जब नमाज के लिए मना किया तो ये लोग नहीं माने.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना छजलैट के दूल्हेपुर गांव में दो संप्रदायों के बीच पूर्व में हुए फैसले को तोड़कर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई. इस मामले में 26 लोगों (16 नामजद, 10 अज्ञात ) के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
गांव में रहने वाला एक पक्ष का कहना है कि दूल्हेपुर गांव में दूसरे संप्रदाय का कोई धार्मिक स्थल नहीं है. बावजूद इसके दूसरे संप्रदाय के दो लोगों के घरों में एकत्र होकर पूर्व में नमाज पढ़ी. जिसके बाद गांव में विवाद हो गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मध्यस्थता कराकर मामले को शांत कराया. इस मामले पर शिकायतकर्ता का कहना है गांव में कोई मंदिर नहीं है, लिहाजा हम लोग पास के ही गांव में पूजा करने व जल चढ़ाने जाते हैं.
यहां हम कोई नई परंपरा शुरू नहीं करना चाहते हैं. हमने जब नमाज के लिए मना किया तो ये लोग नहीं माने फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की गई है. माहौल खराब करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया है. जांच करके कार्रवाई की जा रही है.