*घरवालों का रो रो कर बुरा हाल लड़का का अभी तक पता नहीं चला*
*पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई कौशांबी*
*F.i.r. तक दर्ज नहीं किया अभी तक* *थाना पिपरी ने*
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*
थाना पिपरी का मामला 26 अगस्त से लड़का खो गया है पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई. नहीं अभी तक लिखा गया है एफ आई आर. 26 तारीख को शाम 6:00 बजे वसाधारी पुत्र स्वर्गीय रामजतन निवासी मजरा पिपराही ग्राम रसूलपुर ब्यूर थाना कोतवाली पिपरी जनपद कौशांबी. प्रार्थी का छोटा लड़का ताराचंद आयु लगभग 21 वर्ष मछली मारने के लिए कटिहार लेकर रसूलपुर और जमुना नदी के किनारे गया था शाम तक घर वापस नहीं आया तो प्रार्थी की घर पर और लोग उसकी तलाश में जमुना किनारे पहुंच गए. वहां पर पहुंच कर देखा एक जगह कपड़ा दिखाई दिया एक जगह जूता. लेकिन लड़के का कुछ पता नहीं चला. गांव में कोहराम मच गया. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. उसके बाद थाना पिपरी f.i.r. लिखवाने गए हैं अभी तक एफ आई आर नहीं लिखा गया.