ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने रोजगार सेवक को हटाने की लिखित शिकायत डीएम कौशांबी से समाधान दिवस में की
कौशांबी मंझनपुर ब्लॉक के तियरा जमालपुर में रोजगार

सेवक (पंचायत मित्र) नहीं सुनता अपने अधिकारियों की बात क्योंकि रोजगार सेवक एक दबंग किस्म का व्यक्ति है और प्रधान को देख लेने की देता है धमकी इसके पूर्व प्रधान की भी नहीं सुनता था रोजगार सेवक तियरा

जमालपुर के द्वारा मनरेगा में कराए गए कार्यों में जमकर की धांधले बाजी अपने जानकारों के खातों में बिना काम किए हुए लोगों के खाते में डाला पैसा वहीं रोजगार सेवक द्वारा अवैध तरीका से मनरेगा में हाजिरी भरने का लगा गंभीर आरोप

वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यो व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित रूप से कौशांबी डीएम से की रोजगार सेवक के काले कारनामों की सही जांच करा कर कठोर व दंडात्मक कार्यवाही के साथ रोजगार सेवक पद से हटाए जाने की मांग की ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ने भी

लिखित रूप से शिकायत मंझनपुर BDO से की
अब देखना है अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या अधिकारियों द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है
इंडियन न्युज 20 ब्यूरो
राकेश दिवाकर कौशांबी