ग्रामीण अंचलो के अस्पतालो में लगा स्वास्थ्य कैम्प
कौशाम्बी.शासन के निर्देष पर रविवार को जिले के 32 प्राथमिक और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया है।
सरकार के निर्देष पर लगाये गये स्वास्थ्य केन्द्रो में विभिन्न प्रकार की जॉच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य अधिकारियो द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। स्वास्थ्य केन्द्रो में सुबह से ही शरीर की जॉच कराने और इलाज कराने वाले लोगो की भीड जमा होने लगी और पूरे दिन स्वास्थ्य केन्द्रो में मरीजो की भीड बराबर लगी रही।
पश्चिम शरीरा बैरमपुर जयन्तीपुर टिकरा भरवारी लोकीपुर महगांव गौसपुर मंझनपुर अरबन करारी टेंवा बैसकाठी मंझनपुर नेवादा पुरखास असरावल कला शाखा उदहीन सेलरहा पश्चिम कादिलपुर कनैली म्यौहर कसेंदा पूरामुफ्ती चरवा सुजातपुर कडा अझुवा शहजादपुर अलीपुरजीता कोखराज अस्पतालो में आज स्वास्थ्य कैम्प लगाये गये थें। जहॉ पहुचे मरीजो का चिकित्सको ने इलाज और जॉच किया।