वहीं सामूहिक गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर है. अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाई लेकिन पुलिस पकड़ नहीं पाई.
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है. यहां बदमाशों ने छह अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हैं. इस बाबत बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे थे. हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है. वहीं सामूहिक गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर है. अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाईं और 4 थाना क्षेत्रों में 30 किमी घुमते रहे, लेकिन पुलिस पकड़ नहीं पाई. इस पर सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए