पत्नी ने पुलिस की सामने कही यह बात
मुंगेर में दोस्त के यहां मटन पार्टी करने गए प्रापर्टी डीलर अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पत्नी ने पति अजित की हत्या का आरोप धरहरा के मुकुल सिंह पर लगाया है। पत्नी के कहा कि प्रापर्टी डीलिंग के मामले को लेकर सोमवार को मुकुल सिंह देवघर जाने की बात थी। उसी के घरपार्टी के लिए सब गए हुए थे।
मुंगेर। दोस्त के यहां मटन पार्टी करने गए प्रापर्टी डीलर अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। अजीत के साथ में रहे दोस्त शैलेंद्र शर्मा को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है। पत्नी ने पति अजित की हत्या का आरोप धरहरा के मुकुल सिंह पर लगाया है।
सड़क किनारे बाइक सहित पड़े थे दोनों
दरअसल, धरहरा थाना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की इंद्ररुख-भलार मुख्य पथ सड़क किनारे बाइक सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा है।
इसी सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार और सफियासराय ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड का रहने वाले है। घायल व्यक्ति शैलेंद्र कुमार शर्मा सफियासराय ओपी क्षेत्र के हसनगंज के रहने वाले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय सहित कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्तपताल पहुंचे और स्वजन से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि पत्नी के बयान पर केस दर्ज किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का पर्दाफाश होगा।
पार्टी करने के बाद देवघर जाने के लिए बुलाया था
प्रापर्टी डीलर की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया की औडाबगीचा मोहनपुर निवासी मुकुल सिंह और पति एक प्रापर्टी डीलिंग के मामले को लेकर सोमवार को देवघर जाने वाले थे।
वही देवघर जाने से पहले मुकुल सिंह ने पति को फोन कर कहा की एक जनवरी को घर पर मटन पार्टी करने के बाद देवघर जायेंगे। सोमवार को लगभग दो बजे पति और शैलेंद्र कुमार शर्मा को लेकर बाइक से मुकुल सिंह के घर औडाबगीचा मोहनपुर गए थे।