
जलेसर :- गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. द्वारा जलेसर रोड़ कृण्णा वाटिका फायर विग्रेट के सामने हाथरस में मोतिया बिन्द और नैत्र परिक्षण कराया गया व गरिब निर्धन व असाह बच्चो को गरम कपड़ वितरण किये गये , मुख्य अतिथि ध्रूव परासर भाजपा वरिष्ट नेता , गोविन्द शर्मा भाजपा नेता , खेमचन्द शिव कुमार शर्मा आदि को पण्डित गोपाल शर्मा जी समाज सेवी ने सभी का स्वागत किया व सोसायटी का प्रतित चिंह भेट किया जिसमे सोसायटी के संस्थापक व सचिव पण्डित गोपाल शर्मा जी समाज सेवी , सोसायटी अध्यक्ष ललिता पालीवाल समाज सेविका , नमिता गोयल , माला गोयल, पूनम गोयल , कंचन शुक्ला , मनजीत कौर, निधी आदि लोग उपस्थित थे ।