गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहे बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल बार्डर से गोरखपुर की कैंट पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। वह नेपाल भागने के फिराक में था। कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ गैंगस्टर के केस में नामजद राजन तिवारी के खिलाफ 17 साल से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी हो रहा था। इसकी जानकारी होने पर पिछले एक महीने से राजन तिवारी की तलाश में गोरखपुर पुलिस लगी थी। शाम पांच बजे उसे गोरखपुर में गैंगस्टर की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
यूपी के टॉप 61 माफियाओं की सूची में बाहुबली राजन तिवारी का नाम शामिल होने के बाद मुकदमों की पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस अफसरों को एनबीडब्ल्यू की जानकारी हुई थी। यही नहीं जिस कैंट थाने में यह केस दर्ज हुआ था, वहां से फाइल भी गायब हो गई थी। अफसरों के जवाब मांगने पर कैंट पुलिस अपने यहां दर्ज सभी मुकदमों में राजन तिवारी को क्लीनचिट देती रही।
