पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गांधीनगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद से अब तक वंदे भारत से चार हादसे हो चुके हैं. गुजरात मंगलवार को एक और हादसा हुआ. यहां आनंण रेलवे स्टेशन पर एक महिला इस ट्रेन की चेपट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई.
गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है. बताया गया कि जब वह आणंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रही थी तभी शाम करीब 4:37 बजे वह हादसे का शिकार हो गई.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में रहने वाली पीटर कथित तौर पर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गई थी. ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. वंदे भारत आणंद रेलवे स्टेशन नहीं रुकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गांधीनगर स्टेशन से ट्रेन के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.