गवई प्रतिभाओं को निखारने में आगे आया यादव सेना
– गांव गांव जाकर युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे सागर यादव
कौशाम्बी। शहरों में रहकर पढ़ाई और नौकरी हासिल करने का जज्बा तो प्रत्येक युवाओं में होता है लेकिन यदि कोई युवा अपने घर गांव में ही रहकर अपनी प्रतिभा को निखारे तो वह वास्तव में काबिले तारीफ है। कौशाम्बी जनपद में भी कई ऐसे युवा हैं जो अपने घर गांव में रहकर घरेलू काम को करते हुए कड़ी मेहनत कर पढ़ाई में अव्वल आ रहे हैं। अव्वल आने वाले ऐसे युवाओं को को प्रोत्साहित करने के लिए जिले की यादव सेना आगे आई है। पिछले दिनों हॉइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले प्रत्येक युवाओं को यादव सेना के जिलाध्यक्ष सागर यादव आगे आएं है। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष सागर यादव ने मूरतगंज के पन्नोई गांव स्थित ॐ प्रकाश सिंह जूनियर हाईस्कूल में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने हॉइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले राहुल पाल, श्याम प्रकाश पाल, बलराम पाल, पुष्पेंद्र यादव आदि बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मौजूद रहे समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रजीत यादव और वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार श्याम पाल ने भी बच्चों को उत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप कृष्णा यादव जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा, सोनू यादव भावी जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नम्बर 3, शिव सिंह यादव विधानसभा उपाध्यक्ष शहर पश्चिमी, धर्मेंद्र यादव, आदेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष मूरतगंज, सलिल यादव, जिला महासचिव यादव सेना, अमित यादव जिला सचिव आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो क्राइम कौशांबी