कौशाम्बी । कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गाँव कहने को तो नगर पालिका परिषद है। लेकिन गाँव से नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गाँवों की हालत बद से बदतर हो गई है। गाँव में साफ-सफाई और पीने को पानी और गाँव की रास्तों और नालियों आदि समस्या से ग्रामीण परेशान हो गये हैं। ग्रामीणों का कहना है जब से हमारे गाँव को नगर पालिका परिषद भरवारी से जोड दिया गया है। तब से हम लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हो गये हैं। न तो हम लोगों को शौचालय मिल रहा है। न तो आवास मिल रहा और न ही हमको पीने के लिए पानी मिल रहा है। गाँव के कमलेश कुमार का कहना है। की अगर गाँव में लगे हैंड पम्प खराब हो जाते हैं। तो शिकायत करने के महीनों बाद तक कोई कर्मचारी सुध नहीं लेने नहीं आता फिर हम लोगों को मजबूरी में चंदा इकट्ठा कर करके हैंड पम्प की मरम्मत करवाना पड़ता है। ऐसे ही गाँव की तमाम समस्या को हम लोग झेल रहे हैं।
गाँव के ही गब्बर का कहना है। सड़क किनारे नाली न होने से सड़क पर गंदा पानी गलियों में भर जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कहने को तो यह नगर पालिका है यह तो हर कोई कहता है लेकिन यह किसी को नहीं दिखायी पड़ता कि गांव की हालत क्या है। ग्रामीण बताते है कि गांव की नालियां न बनने से नालियों का पानी गलियों में भरता है उससे कीचड़ हो जाता है जिसके कारण गांव के लोग कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर होते हैं। नालियों के पानी के कारण गांव मे कभी भी संक्रामक रोग अपने पैर पसार सकते हैं। जब गांव नगर पालिका परिषद हो गया है तो गांव में नालियां और गलियों को बनवाया जाय जिससे हम सभी ग्रामीण इस नरकीय जीवन से मुक्ति पा सकें। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव की नालियां व गलियां बनवाये जाने की मांग की है।