पंजाब.गाँवगुरूसर निवासियों ने डेरा बाबा गंगा राम के सहयोग के साथ करीब 50 बिस्तरे इकठ्ठा करके दिल्ली के लिए किये रवाना दिल्लीमें किसानों का काले कानून रद्द करवाने के लिए आंदोलन चल रहा है और पौष के महीने ठंड बढ़ जाने कारण किसानों को जाड़ा से बचाव के लिए गर्म बिस्तरों की बहुत ज़रूरत है।जिस के अंतर्गत आज गाँव गुरूसर निवासियों ने डेरा बाबा गंगा राम के सहयोग के साथ करीब 50 बिस्तरे इकठ्ठा करके दिल्ली के लिए रवाना किये गए।इस बाबत जानकारी देते किसान जसविन्दर सिंह धालीवाल,हरमण सिंधु इकाई प्रधान आदि ने बताया कि बेशक किसानों को दिल्ली में दिक्कतों नहीं आ रही परन्तु ठंड कारण ज़रूर मुश्किल आ रही है जिस करके आज घोड़ी बार्डर और बिस्तरे इकठ्ठा करके भेजे हैं।उन कहा कि ओर भी सेवा किसानों के लिए भेजी जायेगी।
तरसेम गुड्डी
पंजाब प्रबंध निदेशक इंडियन न्यूज़ 20