गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराने के बाद गणेश हॉस्पिटल तिल्हापुर मोड़ की लापरवाही से हुई मौत.
कौशांबी थाना पिपरी अंतर्गत तिल्हापुर मोड़ के निवासी बबलू पत्नी मोनी केसरवानी उम्र 23 वर्ष की नार्मल डिलीवरी गणेश हॉस्पिटल तिल्हापुर मोड़ में हुई थी जिससे कुछ ही देर बाद मरीज मोनी kesarwani की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा रिपेयर करने की सलाह दी गई जिससे परिवार जन

हालत बिगड़ते दे घबरा गए वही देखते ही देखते मरीज को निकाल कर बाहर करके प्रयागराज को जबरन भेजा गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई वही परिवार जनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है वही लड़की के माता-पिता का भी रो-रो कर बेहोशी की हालत में हो जा रहे हैं उनका कहना है गणेश हॉस्पिटल की लापरवाही से हमारी लड़की की मौत हुई है.

जब हमारे क्राइम संवाददाता अब्दुल मोईद अंसारी ने भी जब पीड़िता परिवार से बात की
पीड़िता परिवार का आरोप है कि डॉक्टर रात को सोने चले जाने की वजह से वहां के नर्स लेके संभालना पाने के कारण मरीज की गंभीर हालत हो गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई जब हमारे संवाददाता राकेश दिवाकर ने कैमरामैन अजीज अहमद मौजूदा हालत CMO

kaushambi को अवगत कराया तो उन्होंने कहा यह जांच का विषय है जांच होने के बाद ही हम इस पर कुछ कह सकते हैं जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की बात की.
राकेश दिवाकर
ब्यूरो चीफ कौशांबी इंडियन न्यूज़ 20