- इंडियन न्यूज़ 20 तरसेम दूड्डी एडिटर पंजाब खास रिपोर्ट.
क्रोंना महामारी के चलते आज हर वर्ग दुखी है और गरीब वर्ग की ओरतो की तरफ से प्राइवेट कंपनियों से लिये कर्ज की किसते वापस करने में असमर्थ है जिस को लेकर कपनियों वाले तंग परेशान करने लगे है जिस के विरोध में हल्का मलोट कें गाव पकी में औरतें कर्जा मुक्ती मोरचा पंजाब के सहयोग से समूह औरतों की तरफ से रोष पर्दशन किया गया ।
क्रोंना महामारी से आज हर वर्ग परेशान है ज़्यादा मार गरीब वर्ग पर पड़ी है गरीब मजदूर का काम बिल्कुल ठप हो कर रह गया है गांवो की ओरतो की तरफ से अपनी जरूरतों के लिये प्राईवेट फाइनांस कम्पनियों से लिये कर्ज की क़िस्त मोड़ने से असमर्थ है जिस के चलते कंपनी वाले गरीब परिवारों की ओरतो को किसते वापस ना करने की सूरत में परेशान करने लगे हैं। इस के चलते आज हल्का मलोट के गांव पकी में औरतें कर्जा मुक्ती मोर्चा पंजाब के सहयोग से समूह औरतों की तरफ से रोष पर्दशन किया गया । इस मौके औरतों ने बताया कि उनकी तरफ से अपनी जरूरत के लिये कंपनियों से कर्ज लिया था जिस की क़िस्त समय पर मोड़ती रही अब क्रोंना के चलते लोकडौन दौरान उनका काम बिल्कुल ठप है जिस करके वह क़िस्त नही दे सकती जिस को लेकर कंपनी वाले घर को ताले लाने और घर का समान उठाने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने ने सरकार से मांग की जहा ओर लोगो के कर्ज माफ किये गये है वहा उनके कर्ज भी माफ किये जायें।
बाइट ; परवीन , कुलविंदर कौर, कमलजीत कौर
इस मौके मजदूर कर्जा मुक्ति मोर्चा के सूबा जरनल सकतर हरविन्दर सिंहःने बताया कि औरतों का कर्ज मुक्त करवाने के मकसद से 13 मई से औरत कर्ज मुक्त आंदोलन पूरे पंजाब में शुरू किया है इस तहत आज गांव पकी में पहुंचे यहा भी पता लगा कि जिस ओरतो ने कपनियों से कर्ज लिया था वह क्रोंना महामारी से क़िस्त नही मोड़ सकती जिनको कंपनियां वाले परेशान कर रहे है उन्होंने ने कहा के यदि सरकार दूसरे लोगों का कर्ज माफ कर सकती है पर इन ओरतो का कर्ज माफ क्यों नहीं कर सकती । कर्ज माफ को लेकर हमारा सगर्ष जारी है और आने वाले समय में अलग अलग जिलो में रैली की जायेगी । इंडियन न्यूज़ 20 तरसेम दूड्डी एडिटर पंजाब खास रिपोर्ट.