गंगा पार रेती पर 2200 करोड़ से बनेगी हाईटेक फोरलेन, बनेगा पर्यटन का नया केंद्रवाराणसी में गंगा पार रेती को गुलजार करने की कवायद में प्रस्तावित रिवर फ्रंट योजना दिसंबर तक साकार हो जाएगी। रामनगर से पड़ाव के बीच करीब सात किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के लिए प्रशासन की अनापत्ति जारी कर दी गई। केंद्र के तीन मंत्रालयों की एनओसी की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। वहीं फोरलेन के लिए चिह्नित जमीनों को भी प्रशासन अधिग्रहण करने की तैयारी में है। सड़क पर 2200 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय किया गया है। अब परियोजना का टेंडर निकाले जाने की तैयारी है। वहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसमें नगर निगम, विकास प्राधिकरण, वन विभाग सहित अन्य स्थानीय विभागों से अनापत्ति प्राप्त कर ली गई है। केंद्र के नमामि गंगे, पर्यावरण मंत्रालय और वन मंत्रालय से मांगी गई अनापत्ति अब अंतिम दौर में है।