गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
फतेहपुर (उप्र), छह मई (एएनएस) जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में लोधौरा गांव के दो बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है।
हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निशिकांत राय ने बुधवार को बताया, “लोधौरा गांव के सर्वेश निषाद का 10 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र और पड़ोसी रामदिनेश की नौ साल की बेटी पप्पी मंगलवार को घर से मवेशी चराने जंगल गए थे। वहीं सिहार गंगा घाट में दोपहर बाद दोनों नहाने लगे, जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी।” उन्होंने बताया, “ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव नदी में तैरते देख उन्हें पानी से बाहर निकाला और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।”
एसएचओ ने बताया, ‘‘दोनों बच्चों के परिजन ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है और उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।”