मुस्लिम महासभा राजसमन्द जिलाध्यक्ष रेहाना खान पठान के सानिध्य में मुस्लिम महासभा के संस्थापक मरहूम यूनुस शैख़ साहब के ईशाले सवाब के वास्ते सभी ख्वातीन हज़रात ने मिलकर मिलाद ऐ मुस्तफा मना कर मरहूम के हक में दुआएं मांगी गई और रब्ब तआला से सभी ख्वातीन ने इनकी मगफिरत की दुआए मांगी गई इस दौरान जिलाध्यक्ष रेहाना खान,शमीम खान, सलमा खान,रुबीना खान, मुस्कान खान,मुस्लिम महासभा की कर्मठ लेडी सैय्यद परवीन अख्तर ,ख्वातीन,सैय्यद फातिमा, कमीज फातिमा, इशरत खान, इरम खान, हज़्ज़न शाहबनूर,रूखसाना बानू, शकीला, हक़ीमन, जीनत,इक्षा खान आदि मौजूद रही।
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन