खंडवारी- आलापुर- सिराथू- धाता प्रमुख जिला मार्ग को उच्चीकृत कर राज्य मार्ग की श्रेणी में किया गया परिवर्तित ।
लखनऊः 17 जून 2021
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रतापगढ़/ कौशांबी के खनवारी- आलापुर सिराथू- धाता मार्ग जो अन्य जिला मार्ग /प्रमुख जिला मार्ग/ सेतु / राष्ट्रीय मार्ग (उभयनिष्ठ भाग ) की श्रेणी मे है को ऊंच्चीकृत कर राज्य मार्ग की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है

इसकी लंबाई 44.830 किलोमीटर है ।इस संबंध में आवश्यक सूचना आवश्यक अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।