*कड़ा पुलिस ने छापेमारी कर 7 जुवांरी पकड़े -हड़कम्प-*
कड़ाधाम कोतवाली के एसएसआई लौकेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ क्षेत्र के भानीपुर गांव में हो रहे जुवें की फड़ पे छापेमारी की , पुलिस ने छापेमारी के दौरान फड़ से सात लोगों को जुवां खेलते गिरफ्तार किया,पुलिस ने मौके से लगभग 25 हजार रुपये नकद बरामद किया । पुलिस की इस कार्यवाही से इलाकाई जुवांरियों में हड़कम्प मच गया है ।
इंस्पेक्टर राकेश तिवारी के निर्देश पे पकड़े गए जुवांरियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में लिखापढ़ी की गई ।