क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सामान्य आरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी श्री सीपू गिरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ.

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सामान्य आरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी व कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में लागू होने वाले आरक्षण के संबंध में सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।