क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा थाना मो0पुर पइंसा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान महिला हेल्पडेस्क,कार्यालय,बैरक,मेस,बंदीगृह आदि को चेक किया गया व महिला उत्पीडन रजिस्टर,एनसीआर,अपराध रजिस्टर आदि को चेक किया गया एवं लंबित विवेचनाओं,कृत निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई।