कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कुछ बड़े व्यवसायियों को बचाने के लिए एक फिक्स मैच खेला जा रहा है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम निवेशकों को हो रहा है। राहुल गांधी ‘बुच स्टॉप्स हियर’ नामक एक वीडियो में पवन खेड़ा और पत्रकार सुचेता दलाल के साथ निवेशकों की बचत की सुरक्षा पर चर्चा कर रहे थे। जिसमें राहुल गांधी ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उद्योगपति गौतम अदाणी पर निशाना साधा।
सेबी प्रमुख पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सेबी के तहत निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा करने के बजाय, यह एक बड़े कारोबारी समूह, जैसे अदाणी समूह, की सुरक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा जब मैच फिक्स होता है तो सब हारते हैं और आम निवेशक सबसे ज्यादा नुकसान उठाते हैं।
पवन खेड़ा ने साझा किया वीडियो
पवन खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सेबी के साथ समझौता करने से शेयर बाजारों पर क्या असर पड़ता है, इस पर उन्होंने सुचेता दलाल के साथ चर्चा की। वे यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे इस तरह के धोखाधड़ी वाले सिस्टम की वजह से सिर्फ छोटे निवेशक ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है।
कांग्रेस ने साझा किया वीडियो
कांग्रेस ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि इस बातचीत में बताया गया कि कैसे सेबी, जो कि छोटे निवेशकों की रक्षा के लिए बनी थी, अब बड़े कॉर्पोरेट्स की रक्षा कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सेबी ने अदाणी समूह की सही तरीके से जांच नहीं की, जबकि हिंडनबर्ग जैसी कंपनियों ने उस पर शेयर के मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाया है। अदाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने आगे के अपने बयान में कहा कि ‘बुच स्टॉप्स हियर’ के इस एपिसोड में सांसद राहुल गांधी ने पवन खेड़ा और वरिष्ठ पत्रकार सुचेता दलाल के साथ बैठकर चर्चा करते हैं कि कैसे एकाधिकार के पक्ष में धांधली वाली प्रणाली द्वारा खुदरा निवेशकों का शोषण किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि बातचीत माधबी पुरी बुच के नेतृत्व में सेबी की विफलता पर प्रकाश डालती है जहां आम निवेशकों की रक्षा करने के उद्देश्य से नियामक तंत्र अब अदाणी जैसे कॉर्पोरेट दिग्गजों की रक्षा कर रहे हैं।