कौशाम्बी मुख्य विकास अधिकारी ने 7 ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों पर कार्यवाही कर दी है इन पर आरोप है कि चायल विकास खण्ड में 14 जनवरी को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। जिस पर कई ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपस्थिति रहें। इस मामले को मुख्य विकास अधिकारी ने गम्भीरता से लिया है। सत्य प्रकाश पांडेय, शरद कुमार,अनीता तिवारी, अमित सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम और धर्मेन्द्र पाण्डेय को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनो में स्पष्टीकरण मांगा है वही समीक्षा बैठक से गायब रहने वाले इन लापरवाह ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देष दिया है।