कौशाम्बी :-कोखराज थाना अंतर्गत फरार चल रहे करोडों रुपये जनता का गबन करने वाला बहूरुपिया महेश कुमार सोनी को एसओ कोखराज अजीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआई चंदन सिंह ने जाल बिछा कर पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार सन 2018 में जनता द्वारा कोखराज थाना में बहरूपिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी । एफआईआर दर्ज होने के बाद 6 महीने के बाद विवेचना एसआई चंदन सिंह को मिली । विवेचना मिलने के बाद एसआई ने 6 माह से बहुरिपया के ठिकानों पर दबिश देकर बहरूपियों को पकड़ने की कोशिश की परन्तु बहरूपिये के बार बार ठिकानों के बदलने की वजह से पकड़ा नही गया। एसआई चंदन सिंह ने मुखीबिर की मदद से बहरूपिया को आखिरकार भरवारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बहरूपिया के पकड़े जाने के की जानकारी उन लूटी हुई जनता को मिली तो वह अपने रुपये पाने के लिए थाना कोखराज में ही अपने रुपये मागने लगे।