करारी कौशाम्बी- जिला अधिकारी के निर्देश पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटावाय जा रहे अभियान को लेकर मंझनपुर तहसीलदार रामजी ने सोमवार को हल्का लेखपाल धर्मपाल एवं थाना करारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय के पुलिस बल के साथ करारी के नेता नगर मौजा की जमीन पर से कब्जा हटवाकर नगर पंचायत करारी को सुपुर्द कर दिया।इस दौरान सदर तहसीलदार रामजी करारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय,लेखपाल धर्मपाल,आदि पुलिस बल मौजूद रहे ।