कौशाम्बी क़े मूरतगंज कस्बे मे बड़े ही हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया प्रकाश पर्व
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे भारत देश में 9 मिनट की दीवाली मनाई गयी। इसी क्रम में यूपी के कौशांबी क़े मूरतगंज में भी 9 मिनट की दिवाली बहुत ही धूम-से धाम से मनाई गयी। लोगों ने निर्धारित समय रात्री 9 बजे से लेकर 9 बजकर 9 मिनट तक घरों की लाईटे बुझाकर सड़क से लेकर बालकनी तक दियों से रोशनी कर कोरोना नामक वायरस को भगाने में अपनी सहभागिता निभाई। और भारत माता की जय क़े नारे लगे और कोरोना हारेगा देश जीतेगा यह नारे लगाए गए.
21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देशवासियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बार फिर एकजुटता का परिचय दिया।
लोगों ने अपने घरों के बाहर दीपक-मोमबत्ती, टाॅर्च, फ्लैश लाइट जलाई। हर आम से लेकर खास लोग इस मुहिम से जुड़े। युवाओं ने शंख-झांझर भी बजाई
ब्यूरो रिपोर्ट
